इराक को भरोसा दिलाने पोंपियो बगदाद पहुंचे
बगदाद, नौ जनवरी (एएफपी) सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से सहयोगियों में पैदा चिंता के बीच पश्चिम एशिया की लंबी यात्रा पर निकले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो अचानक बगदाद पहुंचे जहां उन्होंने बुधवार को इराकी अधिकारियों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि अमेरिका इस्लामिक स्टेट से संघर्ष करने के प्रति प्रतिबद्ध है। दो हफ्ते पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रिसमस की औचक यात्रा पर पश्चिमी इराक के अल-असद वायु ठिकाने पहुंचे थे जहां उन्होंने अमेरिकी सैन्यकर्मियों से मुलाकात की थी। तब ट्रंप ने किसी इराकी अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी जिससे उनकी तीखी आलोचना हुई थी।
from ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें http://bit.ly/2CZLUJF
from ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें http://bit.ly/2CZLUJF
No comments