गबोन में सरकार ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम किया
लिबरेविले (गबोन) सात जनवरी, (एपी) पश्चिम अफ्रीकी देश गबोन की सरकार ने सोमवार को सैन्य तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया और देश पर अपना नियंत्रण बरकरार रखा। सरकार के प्रवक्ता गाए बेट्रांड मपांगगो ने रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल से कहा कि तख्तापलट करने की कोशिश में सरकारी रेडियो पर कब्जा करने वाले पांच सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, अधिकारियों ने सरकारी प्रसारण कार्यालय और राजधानी लिबरेविले पर फिर से नियंत्रण कर लिया है। सिर्फ इन्हीं क्षेत्रों पर अधिकारियों ने कब्जा कर लिया था। इससे पहले सोमवार को खुद को रिपब्लिकन गार्ड का कमांडर बताने
from ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें http://bit.ly/2VtOkrc
from ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें http://bit.ly/2VtOkrc
No comments